logo

जाँच में खरखौदा का ये अस्पताल मिला दोषी, मामला दर्ज।

खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

खरखौदा के कैलाश अस्पताल पर जच्चा बच्चा की मौत को लेकर खरखौदा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पिछले वर्ष अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती हुई महिला व उसके बच्चे की मौत हो गई थी। जिसमें अब पुलिस ने करवाई की है।

आपको बतादे कि बीते वर्ष शहर के वार्ड 15 के रहने वाले नवीन ने आरोप लगाए थे की वह अपनी पत्नी लक्ष्मी की डिलिवरी चैकअप कराने के लिए आशा वार्ड 13 कि प्राईवेट नर्स है, के पास ले गया था। जो आशा नर्स मुझे व मेरी पत्नी को चैकअप कराने के लिए कैलाश अस्पताल दिल्ली रोड़ खरखौदा ले गई।

कैलाश अस्पताल मे नेहा उर्फ नितिका डॉक्टर ने मेरी पत्नी का चैकअप किया और कहा कि इसकी डिलिवरी आज ही होगी।

रात करीब 10 बजे मेरी पत्नी की डिलिवरी हुई। जो आशा ने मुझे बताया कि तेरे बच्चे की मौत हो गई है और तेरी पत्नी की हालत गंभीर है। इसको रैफर कर रहे है।

जब में अपनी पत्नी लक्ष्मी को रोहतक लेकर जाने लगा उस समय मेरी पत्नी लक्ष्मी मर चुकी थी, मै अपनी पत्नी लक्ष्मी को लेकर पीजीआइ रोहतक पहुँचा जहाँ डॉक्टर ने बताया कि यह मर चुकी है। इसको वापिस ले जाओ। उसके बाद मै अपनी पत्नी का वापिस घर लेकर आ गया और सुहब करीब 9 बजे अपने नवजात शिशु को अस्पताल लेने पहुँचा तो उन्होने मेरे बच्चे को देखने नही दिया।

मै अपने बच्चे को घर लेकर आ गया और उसका कपडा खोलकर देखा तो उसके बाएं साईड के होठ पर कट और सिर के बाए साईड खाल उतरी हुई थी। मेरी पत्नी लक्ष्मी व मेरे नवजात शिशु की मौत आशा नर्स व डॉ निकिता उर्फ नेहा की लापरवाही के कारण मौत हुई है।

इस मामले में बोर्ड की जाँच चली हुई थी। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अब मामला दर्ज कर लिया है।

1338
32695 views